धनबाद । धैया प्रभातम मॉल के समीप सांसद ढुल्लू महतो समर्थक और रणविजय सिंह समर्थक के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट व पत्थरबाजी की घटना घटी। जिसमे लगभग चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति नियंत्रित किया। डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम, डीएसपी हेड क्वाटर-2 शंकर कामती, धनबाद थाना की पुलिस, बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है। वहीं 3-4 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

मालूम हो कि विगत कुछ दिनों से धनबाद सांसद ढुलू महतो समर्थक और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह समर्थकों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।इसके बाद दोनों गुट के समर्थक प्रतिद्वंदी गुट वाले नेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप और पोस्ट करने में लगे हुए है। लोगों का कहना है कि आज मारपीट की घटना में दोनों गुट के समर्थक आपस में भिड़े थे ।जिसमें पुलिस की एंट्री होने के बाद मामला फिलहाल शांत होता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *