झरिया । तख्ती पर लिखा ” प्रत्येक बच्चा देश का भविष्य है, उन्हें पोषित करना देश की जिम्मेदारी है’, एक अन्य तख्ती पर लिखा था ‘बचपन बचाओ, बाल मजदूरी हटाओ’ ऐसे ही पोस्टर हाथ में लेकर आज झरिया के कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस (सीसीसी), के विद्यार्थियों ने झरिया हेटलीबांध से जागरूकता रैली निकाली, जो लोदना, दीपूढोरा, लिलोरीपथरा जैसे कोलियरी क्षेत्र में घूमी। बच्चों के हाथों में विभिन्न पोस्टर, तख्तियां और नारे झरिया कोलफील्ड कोयलांचल के लाखों लोगों कोयला मजदूरों के समाज की सच्चाई की याद दिलाते हैं, जहां कोई हजार से अधिक बच्चे अपने माता-पिता के साथ कोयला खदानों में काम करते हैं।
ये रैली शामिल सभी ने लोदना आंबेडकर चौक के पास जोरदार ” बचपन बचाओ, बाल मजदूरी हटाओ ” नारे लगाए और समाज के लोगों के ध्यान आकर्षित किए।
झरिया कोयला क्षेत्र में गरीबी और बाल मजदूरी के कारण कई प्रतिभाएं बीच शिक्षा में ही लुप्त हो जाती हैं। कई बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं। कोयला चुननेवाले बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करने वाले संस्था कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस (सीसीसी) के संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा कि – “हमारे देश में भिविन्न क्षेत्रों में बाल मजदूरी के साथ-साथ झरिया कोयला क्षेत्र में बाल मजदूर हमारे देश को महाशक्ति बनने से रोक रहे हैं। सबसे पहले अगली 2027 में होनेवाली जनगणना में कोयला क्षेत्र में बाल मजदूरों की संख्या का पता लगाना चाहिए। और राज्य सरकार और कोयला कंपनी को इसे अलग मामला मानकर इसका समाधान करना चाहिए।”
‘विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस’ पर आयोजित इस रैली में 40 से अधिक बच्चों और लोगों ने हिस्सा लिया।
रास्ते में देखने वाले बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहित करने कॉपियां वितरित किया गया।
कार्यक्रम में पिनाकी रॉय के अलावा शिक्षिका मौसमी रॉय, सुमन कुमारी, सोनू कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नंदनी कुमारी, दुर्गा कुमारी, संजना कुमारी, नंदन कुमार, राजवीर कुमार, रणवीर केशरी, सावित्री देवी आदि तथा कोलकाता के डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता लुब्धक चटर्जी, अर्नब भट्टाचार्जी और छात्रा अनंगारी रॉय (नील) मौजूद थे।
