धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्सव विवाह भवन, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
धनबाद । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित “जय हिंद सभा” का आयोजन 11 जून 2025 को उत्सव विवाह भवन, धनबाद में गरिमापूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य देश के लिए समर्पित पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों एवं समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना था।
इस भव्य आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा को समाज के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवा, नेतृत्व और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।
श्री मनीष शर्मा का प्रेरणादायक संबोधन:
“आज जय हिंद सभा जैसे गरिमामय आयोजन का हिस्सा बनना मेरे लिए केवल सम्मान की बात नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है।
हम उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिनकी कुर्बानियों के कारण हम स्वतंत्र हैं। साथ ही उन परिवारों को भी सलाम करता हूँ जिन्होंने अपने अपनों को राष्ट्र के लिए समर्पित किया।”
उन्होंने यह भी कहा कि:
“मारवाड़ी युवा मंच सदैव समाज और राष्ट्रसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है — हमारा उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और सैनिकों के परिजनों के कल्याण के माध्यम से राष्ट्रचेतना को जाग्रत करना है।”
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आयोजकों को इस पुण्य अवसर हेतु आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा—
“आशा करता हूँ कि हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ वीरता, सेवा और सद्भाव एक जीवंत संस्कृति बन जाए।” इस अवसर पर अनेक विशिष्टजन, समाजसेवी, पूर्व सैनिक एवं नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह एवं समन्वयन श्री प्रभात सुरोलिया ने किया।
