महिला ने युवक के खिलाफ धनसार थाना में की लिखित शिकायत, पुलिस ने युवक का मोबाइल किया जब्त
धनसार । धनसार थाना क्षेत्र के आरती भवन कब्रिस्तान रोड जोड़ाफाटक में एक शादीशुदा महिला का बाथरूम में नहाते समय उसका पड़ोसी चुपके से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान महिला की नजर युवक पर पड़ गई। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। पुलिस जाँच में जुटे।
पीड़ित परिवार ने मीडिया को बताया की बाथरूम में नहाते समय उसका पड़ोसी चुपके से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान उसकी नजर वीडियो बना रहे युवक पर नज़र पड़ गई। जिसके बाद शोर मचाने लगी और युवक भाग निकला। पड़ोस के रहने वाले युवक सौरभ के खिलाफ धनसार थाना में लिखित शिकायत की है। महिला ने लिखित शिकायत में कहा कि मैं अपने बाथरूम में नहा रही थी तभी सौरभ बाथरूम के दीवार के उपर से मोबइल से विडियो बना रहा था। तभी में शोर मचाने लगी और मैंने अपने पति को फोन कर बुलाया। फिर दोनों ने उसके घर गए और मोबाइल दिखाने की बात कही थी कि गली देते हुए जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने लगा। युवक सौरभ मोबाइल का सारा वीडियो डिलीट कर दिया है। युवक का जो जीजा है वह सीआईएसएफ में है। उसका जीजा धमकी दे रहा है। अगर थाना गई तो ठिक नहीं होगा। उल्टा मानहानि केस करने की धमकी दे रहे है। धनसार थाना में लिखित आवेदन दिए है पुलिस युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। वहीं दूसरा पक्ष से मामले की जानकारी के बारे में पूछा तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। फिलहाल धनसार पुलिस कहना है कि मामले की जानकारी मिली है जांच के बाद ही कार्रवाई किया जाएगा।