कुमार अजय
तेतुलमारी । निचितपुर के राइट टू फाइट के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम में तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येन्द्र यादव ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्लब के खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की कामना की । क्लब के प्रशिक्षक यमुना पासवान ने बताया कि बीते दिनों हुये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में क्लब से भाग लिया 17 में 11 खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की,जो 23 से 25 जून को होने वाली 39 वा नेशनल सब जूनियर क्योरूगी एण्ड 42 वा नेशनल जूनियर क्योरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप हरिद्वार उत्तराखंड में भाग लेंगे, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक वर्ग के खिलाड़ी विकाश कुमार, रेहान अंसारी, देव कुमार, मंथन गुप्ता, ऋषभ कुमार, लक्की कुमार, आदित्य सोरेन, बालिका वर्ग में शीतल यादव, कशिश कुमारी, आयुषी सिंह, रोशनी कुमारी ने बीते माह हुये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता पाई थी।अतिथियों ने चयनित खिलाड़ियों को आर्थिक मदद की बात कही।मौके पर पु अ नि सुरेश ठाकुर,प्रमोद कुमार,जीप सदस्य मोo इसराफिल, स्थानीय मूखिया मोo आज़ाद, दीपेश चौहान,माला सिंह प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जमुना पासवान व सभी खिलाड़ी मौजूद थे।