कुमार अजय
कतरास । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तिलातांड मातृछाया में हिंदवी स्वराज्य स्थापना दिवस छत्रपति शिवाजी के स्मरण करते हुए धूम-धाम से मनाया गया। ज्ञात हो कि आज के दिन जैसे शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को सन 1674 ईस्वी छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगलों से लोहा लेते हुए हिंदवी स्वराज की स्थापना किए थे। उक्त मौके पर संघ के वरीय स्वयं संघ नकुल चंद्र दास ने बताया कि आज शिवाजी का राज्यारोहण मात्र ना होकर के हिंदू संस्कृति पूर्ण उत्थान तथा विश्व धर्म पुनः प्रतिष्ठित हुए थे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ विभाग सह बौद्धिक प्रमुख डॉ सुनील कुमार, सोमशेखर शर्मा, आस्था संघी, नंदनी कुमारी, शिल्पा कुमारी, सिमरन कुमारी, किरण कुमारी, शुभम कुमार, अर्पण संघी, आयुष कुमार, मंजू देवी, सुधा देवी, पीयूष कुमार, सृजन राज आदि कई लोग उपस्थित थे। हिंदवी स्वराज्य स्थापना दिवस ठीक है या गलत चेक करवाइए
