डेहरी ऑन सोन (रोहतास) । विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रीन लाइफ संस्था के तत्वावधान में नवविवाहित जोड़ों ने गुरुवार को डालमियानगर में आम का पौधा लगा कर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत किया । डालमिया नगर के एडवोकेट रामाशीष सिंह के पुत्र ट्रेनिंग ऑफिसर ई.रवि रंजन एवं स्व. कामेश्वर सिंह की पुत्री प्रियंका सिंह की शादी बुधवार को डेहरी ऑन सोन में हुई । वर बधू ने पौधा लगा कर कहा कि इस पौधे को हमलोग पाल – पोस का बड़ा करेंगे जो दाम्पत्य वृक्ष के रूप में स्थापित होगा । दूल्हा दुल्हन के साथ परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पौधारोपण में साथ दिया । बता दें कि इस पहल का उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि विवाह केवल दो आत्माओं का मिलन नहीं, बल्कि एक साझा जिम्मेदारी भी है अपने परिवार, समाज और प्रकृति के प्रति। इस तरह के आयोजनों से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा वर्ग को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने खास पलों को प्रकृति के साथ जोड़ें।
ई. रवि रंजन ने कहा विवाह के बाद एक नया परिवार बनता है और भावी पीढ़ी के किए अन्य आवश्यकताओं के साथ साथ हवा ( ऑक्सीजन) की जरूरत है । अतः उनके लिए हवा और पानी की व्यवस्था करनी होगी जो सिर्फ वृक्ष से ही प्राप्त हो सकता है । नव विवाहिता प्रियंका सिंह ने कहा कि यह आम का पौधा हमे हरित दाम्पत्य का याद दिलाता रहेगा । और इसके फल से हमे भी पुण्य की प्राप्ति होगी । मौके पर उपस्थित जिला भाजपा संयोजक समाजसेवी अंशु सिंह ने कहा कि यह एक अत्यंत प्रेरणादायक कदम है। जब युवा अपनी खुशियों को समाज और प्रकृति के साथ जोड़ते हैं, तो इससे न केवल सामाजिक चेतना जागृत होती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी ठोस पहल होती है। दाम्पत्य वृक्ष जैसी पहल आज के दौर में बहुत आवश्यक हैं, और मैं इस नवविवाहित जोड़े को दिल से बधाई देता हूँ कि इन्होंने इस शुभ दिन पर प्रकृति को भी अपने उत्सव में शामिल करने का एक अनोखा संकल्प लिया है। पौधारोपण में ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, एडवोकेट रामाशीष सिंह, कुमारी विजया, जितेंद्र सिंह, रितेश रंजन शशि, कालिंदी सिंह,रंजू सिंह, अंजू सिंह, पूनम सिंह, संध्या सिंह,ललिता सिंह, लता सिंह, दामोदर पांडेय, बुची सिंह, मंजू सिंह, त्रिपुरारी सिंह, विकास सिंह, बिनोद सिंह, दीपक सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, दिवेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।