कुमार अजय
कतरास । झारखंड के धनबाद जिला के महुदा में एटीएस की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही की, इस दौरान झारखंड एवं बंगाल की एटीएस टीम ने संयुक्त रूप से गुप्त सुचना के आधार पर महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में छापेमारी की । यहाँ मुर्शीद अंसारी के घर में छापामारी कर अवैध बंदूक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । छापामारी के दौरान फैक्ट्री में मुर्शीद अंसारी उनकी पत्नी हिना परवीन सहित 6 लोग को पिस्टल बनाते हुए पकड़ा गया । सभी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू किया। लगभग तीन हजार पीस अवैध निर्मित व अर्धनिर्मित पिस्टल टीम ने बरामद किया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ से कुछ दिन पहले पिस्टल का एक खेफ सप्लाई हो चुका है। उसी हथियार के साथ अन्य जिले में अपराध करते कुछ अपराधी पकड़ाये थे। जीस के निशानदेही पर एटीएस की टीम सिंगड़ा पहुंची। यहां हथियार बनाते एक महिला सहित 6 लोगों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार मौके पर हथियार बनाते हुए 6 लोग पकड़ाये है, इसके बाद टीम मामले की पूरी पड़ताल में जुट गई है और यहां से हथियार बनने क के बाद कहां-कहां सप्लाई किया गया है या कहां सप्लाई होने वाले थे, साथ ही इस नेटवर्क में कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं इसे लेकर गहन जांच शुरू हो गई है ।