निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “संविधान बचाओ, भाजपा भगाओ” अभियान के अंतर्गत जामताड़ा में एक भव्य जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। यह रैली झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आवासीय परिसर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बेसरा ने की। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और स्वयं मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन एकत्र हुए, जिन्होंने संविधान की रक्षा और लोकतंत्र के संरक्षण का संकल्प लिया।


अपने संबोधन में डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “देश की आज़ादी, अधिकार और संविधान गंभीर खतरे में हैं। आज आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है और चारों ओर आक्रोश का माहौल है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी जी कभी कहते हैं कि उनके खून में पैसा है, कभी कहते हैं सिंदूर है। मैं डॉक्टर हूं, जांच कर सकता हूं कि खून में सिंदूर कैसे आता है! डॉ. अंसारी ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में जामताड़ा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी रणनीति पर काम जारी है। उन्होंने श्री राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा चलाया गया संविधान रक्षक अभियान जनता के बीच जागरूकता का स्रोत बन चुका है।


पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने इस कार्यक्रम को कांग्रेस के 100 दिवसीय देशव्यापी अभियान का हिस्सा बताया और कहा कि “इस अभियान का उद्देश्य जनता को संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों और कमजोर वर्गों के अधिकारों के हनन के खिलाफ जागरूक करना है।”
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि “संविधान की रक्षा करना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि जैसे स्वतंत्रता संग्राम के समय हिंदू-मुस्लिम एकजुट हुए थे, उसी एकता की आज फिर जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर देश के ‘चौकीदार’ मोदी जी हैं, तो फिर नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या जैसे लोग हजारों करोड़ लेकर देश से कैसे भाग गए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *