निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रही पुलिस की कारवाई में आज एक बडी सफलता मिली है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ बाँसपहाडी में स्थित जंगल झाड़ में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर आपरध थाना पुलिस ने कारवाई की जिसमें छः साइबर अपराधियों को रंगेहाथों किया गया है। आज साइबर अपराध थाना में एस पी जामताड़ा डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०अ०नि० बिनोद सिंह, पु०अ०नि० मनीष कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम पिपराटाँड़ (बाँसपहाड़ी) स्थित जंगल-झाड़ के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर (1) इरशाद आलम, उम्र 32 वर्ष, पिता सफाउद्दीन मियाँ, (2) असगर अंसारी, उम्र 43 वर्ष, पिता मरहूम अब्दुल रहमान (3) सद्दाम अंसारी, उम्र 26 वर्ष, पिता कयूम मियाँ (4) आरिफ अंसारी, उम्र 26 वर्ष, पिता समसुद्दीन अंसारी चारों ग्राम जेरूआ, (5) अनिल मंडल, उम्र 37 वर्ष, पिता स्व० राजकुमार मंडल, ग्राम मोहली झिलुआ, (6) मो० सज्जाद, उम्र 25 वर्ष, पिता चेरकु अंसारी, ग्राम जेरूआ सभी थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा को 12 फर्जी मोबाईल, 7 सिम, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। यह सभी मुलता बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उड़िसा, असम के लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 36/25, दिनांक 09.05.2025, धारा 111(2)(b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों का अपराध शैली : IDBI BANK के खाता धारकों को उनके Whatsapp नंबर पर मैसेज भेजते थे कि आपका खाता बंद हो गया, KYC कराने के नाम पर APK FILE भेजते थे। APK FILE डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करते है। अपराधिक इतिहास यह कि प्राथमिकी अभियुक्त असगर अंसारी साईबर अपराध थाना कांड संख्या 29/22. दिनांक 18.06.2022, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B)(C)(D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।
