निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०अ०नि० बिनोद सिंह, स०आ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर धानान्तर्गत ग्राम कैन्दुआटौड़ स्थित उगाल (जगल झाड) में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए (1) देवव्रत सिंह, उम्र 24 वर्ष, पिता बीरबल सिंह, ग्राम सिंगारपुर, थाना कुण्डहित वर्तमान पता ग्राम सतसाल, थाना जामताड़ा, (2) संजय दास, उम्र 25 वर्ष, पिता दशरथ दास, ग्राम पोस्ता थाना नारायणपुर, (3) पयु मंडल, उम्र 24 वर्ष, पिता महेन्द्र मंडल, ग्राम काशीटीड, थाना करमाटोंड तीनों जिला जामताडा को 10 फर्जी मोबाईल, 12 सिम, एक आधार कार्ड, 59 हजार रुपए नगद राशि के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 33/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
अपराध शैली: EaseMyDeal एप से Phonpe में 2,000 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा ग्रहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो ये लोगों का Ease MyDeal एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कार्ड को कमीशन पर बेच देते है।
कार्यक्षेत्र मुलत: बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़िया, पंजाब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *