झरिया । बुधवार की रात सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी डिनोबली स्कूल के समीप बिजली के पोल में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारा जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद क्षेत्र में मची अफरा तफरी । टक्कर इतना जोरदार था कि जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी । आवाज सुनते हैं, काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए । बिजली का पोल टूट कर गाड़ी के ऊपर गिरा । वहीं घटना के बाद स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए । घटना में स्कोर्पियो का ड्राइवर समेत उस पर सवार 3 लोग घायल है । हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है ।