झरिया । मंगलवार को कायर आतंकीयों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर किया गया हमला पूरी तरह से कायराना हमला है । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में यह घटना हर दृष्टिकोण से निंदनीय और शर्मनाक घटना हैं । निहत्थे पर्यटकों पर आतंकी हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । भारत सरकार जल्द ही आतंकियों को इसका मुहतोड़ जवाब देगी । देश मे रहकर ऐसे कायर आतंकियों का सपोर्ट करने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए । वही आम जनता को भी जागना होगा, जो घटना पहलगाम में हुई है । इसे देखते हुए इसकी पूर्णाविर्ती दोबारा ना हो इसके लिए आम जनता को भी सजग रहना होगा ।
