कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी के पी एस टी 2 नंबर खदान में कोलकर्मीयो के उपस्थिति (हाजरी) बनाने के लिये प्रबंधन द्वारा लगवाये गये बायोमेट्रिक मशीन को बीते रात्रि चोरों या असामाजिक तत्वों ने चुरा लिया। सूत्रों ने बताया कि रात्रि पाली में मजदूरो का हाजरी बायोमैट्रिक से बना था, उक्त घटना के कोयला कर्मियों व यूनियन प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है,हाजरी बनाने को लेकर मजदूरो द्वारा लागये गये मशीन की चोरी होने से हाजरी बनाने को लेकर हंगामा किया,जिसे बाद में प्रबंधन में तत्काल वैकलिपक व्यवस्था करवाने की आश्वासन मिलने के बाद मजदूर शांत हुये। आज मजदूरो का खाता में हाजरी बनवाया गया।उक्त स्थान पर बीसीसीएल की सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात थी।यह जांच की विषय है।
