झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के दुःखहरनी मंदिर के समीप तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आकर स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया है । मामले को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे हादसा हुआ ।घायल की पहचान झरिया के चार नंबर निवासी अशोक केसरी उर्फ पप्पू केसरी ( 40 ) वर्ष के रूप में हुई है । व्यवसायी अशोक केसरी का कॉस्मेटिक की दुकान धनबाद के रांगाटांड़ में है सुबह-सुबह अशोक केसरी अपना दुकान खोलने रांगाटांड़ जा रहे थे । इसी दौरान दुःखहरनी मंदिर के समीप तेज रफ्तार हाईवा संख्या जेएच 16 जी – 0816 ने स्कूटी संख्या जेएच 10 बीसी – 1642 को अपने चपेट में ले लिया । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *