कुमार अजय

कतरास । गौरी शंकर धाम टाटा सिजुआ व बांस कपुरिया खेपा बाबा शिव मंदिर में तीन दिवसीय चड़क पूजा (भोक्ता पर्व) धूमधाम के साथ मनाया गया। लगभग 200 उपासक एवं शिव भक्तों ने निर्जला उपवास रख जोरिया व कतरी नदी तट पर स्नान किया। घाट पर विधिवत पाट का पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़े के साथ सभी झूमते नाचते गाते भोक्ता पूजा के लिए गौरी शंकर धाम पहुंचे। सभी विधिवत भगवान भोले शंकर व पार्वती की पूजा अर्चना की। दर्जनो की संख्या में भक्त अपने शरीर के विभिन्न अंगों मे कांटा एवं तार लगा कर 50 फीट ऊंचे खंबे में झुलकर भगवान शिव के प्रति आस्था प्रकट किया। इस दौरान भक्तो के लिए महिलाएं सिर पर जलपात्र लेकर भगवान के आराधना में लीन रहे।

निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो उर्फ डिस्को, झामुमो के नगर अध्यक्ष सुमित महतो सहित अन्य लोगो द्वारा यहां शिव भक्त व उपासको के लिए जगह जगह फल, शर्बत, चना, पेयजल, दही का वितरण किया गया। मौके पर दिनेश महतो, बाबूनाथ महतो,जनक लाल, मोहित महतो, आनंद महतो,हीरालाल महतो, राजेश महतो राजकुमार महतो, बीरू सिंह, सोनु श्रीवास्तव,झगरू महतो, डा विजय महतो, शृष्टिधर महतो,रमेश महतो,कृष्णा महतो, शेखर महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *