धनबाद । बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर में रविवार की रात ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के दौरान लाइन चालू होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहाड़पुर निवासी अजित कुमार महतो ट्रांसफार्मर में काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में लाइन आ जाने से व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उक्त व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।