धनबाद । बुधवार की देर रात शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु रोग विभाग के चिकित्सक के साथ जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसके विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। अस्पताल में देर रात के बाद से एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया है। इमरजेंसी पहुंचने वाले मरीज को लौटाया जा रहा है। जिससे मरीज परेशान है। बता दे कि बुधवार की रात मनईटांड़ के रहने वाले बच्चें की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सकों के साथ मारपीट किया। सर्पदंश के शिकार बच्चे को बुधवार की रात अस्पताल में भर्ती किया गया था। वही देर रात बच्चे की मौत हो गई थी। आरोप है कि मृत बच्चे के परिजनों व अन्य लोगों ने चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है । जिससे चिकित्सकों में आक्रोश है और उन्होंने इसके खिलाफ कार्य का बहिष्कार कर दिया है ।
