अजय कुमार जीतू

कतरास । सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलयरी कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा से मोदीडीह 6/10 के विस्थापित ग्रामीणों ने लोकल से चालु कराने की मांग को लेकर वार्ता किया । बता दे कि तेतुलमुड़ी मे 22/12 हिलटॉप आउटसोर्सिंग संचालित है जो कोयले निकाल कर टाटा जमाडोबा ट्रक के माध्यम से भेजा जा रहा है ,उसी को लेकर ग्रामीणों ने आला अधिकारियों को चिट्ठी पत्री कर लोकल सेल चालू कराने की मांग कर रहे हैं ,तत्पश्चात मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने कहा कि लोकल सेल चालू कराने की पहली प्राथमिकता है ।

क्योंकि बेरोजगारी दूर तभी होगा जब लोकल सेल चालू होगा, परंतु टेन सिम व 2 सिम से कोयला नहीं निकाला जाएगा तो लोकल सेल चालू करने में दिक्कत आएगी, इसलिए श्री पासवान से कहा कि उत्खनन कार्य से जो कोयले निकाला जा रहा है उसकी गुणवत्ता लोकल सेल कोयले के लिए नहीं है जब 10सिम की कोयला या जब हम नीचे वाली सिम से कोयले निकालेगे तभी हम लोकल सेल चालू करा पाएंगे
ग्रामीण संघर्ष मोर्चा नेतृत्व कर रहे दिनेश पासवान ने कहा कि प्रबंधन टालमटोल कर रही है आज की वार्ता विफल है और प्रबंधन को जताते हुए कहा कि जिस तरह से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो रामराज मंदिर बनाकर इतिहास बनाने का काम किया है ।

उसी तरह प्रबंधन अगर विस्थापितों की मांग पूरा नहीं किया तो मजदूर झाड़ू से मार कर इतिहास बनाने का काम करेंगा ।
मौके पर कलावती देवी ,पार्वती देवी ,शांति देवी, कौशल्या देवी ,रीता देवी ,सुनीता देवी , कलावती देवी, मीना देवी ,बबीता देवी, सावित्री देवी ,मोती नोनिया, राजेंद्र नोनिया, पवन पासवान, चंदन पासवान , राज कमल पासवान ,रामचंद्र कुमार दास,देवदास ,तुलसीदास दास ,मुकेश कुमार, अजय तुरी, गुड्डू रवानी, रीना देवी, सुलेखा देवी ,

देवराज दास ,सूरज कुमार ,नरेश पासवान ,राज कुमार पासवान, अर्जुन कुमार ,रंजीत कुमार दास, उर्मिला देवी, ममता देवी ,रीना देवी ,गजेंद्र दास ,वासुदेव दास ,सुखदेव दास, कविता कुमारी ,बबीता कुमारी, अनीता देवी ,कविता देवी सविता सिंह ,चंदा देवी, बंदिनी देवी, राजेश कुमार ,विनोद दास, खेमचंद दास अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *