रामावतार स्वर्णकार
इचाक । आर्म्स एक्ट मामले में इचाक पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों पर आरोप है कि वह लोग ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं, । गिरफ्तार युवकों में राहुल कुमार मेहता (उम्र 25 वर्ष) पिता सकलदीप प्रसाद मेहता, ग्राम गुंजा, थाना इचाक एवं शुभम कुमार (उम्र 27 वर्ष) पिता तुलसी साव, ग्राम रोला,थाना मुफस्सिल,जिला हजारीबाग शामिल है. गिरफ्तार लोगों के पास से 9 एम एम का एक पिस्टल पुलिस बरामद किया है। इस संबंध में इचाक थाना कांड संख्या 48/25 भादवि की धारा 25(i)(a)/25 1-AA/25(1-B)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अन्य दो लोगों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। एस आई संतोष कुमार ने बताया दोनो युवक ब्राउन शुगर के बड़ा कारोबार करते थे। इनलोंगों के अंदर हजारीबाग शहर के विभिन्न प्रखंडों में छोटे छोटे ब्राउन शुगर के कारोबारी जुड़े हुए है। जिनकी पैठ गांव स्तर पर पहुंच चुकी है। ब्राउन शुगर के चपेट में गांव के दर्जनों युवक नशे की लत में हैं।
