अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सोमवार को सीपीआई(एम) पूर्वी झरिया लोकल कमिटी की बैठक चासनाला में हुई, जिसमें जनता की जनवादी क्रांति को तेज करने के फैसले के साथ संपन्न हुई। बैठक में जिला सचिव संतोष कुमार घोष ने बताया कि पार्टी का 24वां राष्ट्रीय अधिवेशन तमिलनाडु के मदुरई में 2 से 6 अप्रैल तक होगा, जिसमें मजदूर और किसानों के क्रांति के रास्ते पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जन विरोधी नीतियों को लागू कर रही है, जिसके खिलाफ मजदूर और किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। बैठक में आगामी 20 मई को केंद्रीय औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करने का फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता दिलीप चक्रवर्ती ने किया। मौके पर सीटू के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य, जिला सचिव संतोष कुमार महतो राज्य सदस्य सुंदरलाल महतो पूर्वी झरिया के लोकल कमिटी सचिव योगेंद्र महतो, सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, अमरजीत पासवान, धर्मराज धारी, दुकालू बीपी, रजब अंसारी, प्रमोद कुमार सिंह, जगदीश महतो, गोपाल लाल, अरुण यादव चंद्रकांत कुमार आदि मौजूद थे।
