निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । विक्रम संवत वर्ष 2082 का आज से शुरुआत हो गई। जिसे लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। सुबह से प्रायः सभी घरों ध्वजा रोहण किया गया है, इसके साथ ही विबिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना लोग कर रहे हैं और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दे रहे हैं। वहीं नववर्ष को लेकर विभिन्न हिन्दू संगठन के द्वारा गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर नगर, गांव का भ्रमण कर रहे हैं। जामताड़ा नगर पंचायत व मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। जिसमें पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विक्रम संवत 2082 को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक अनूप राय ने बताया कि विक्रम संवत 2082 नववर्ष की सभी को शुभकामना देते हैं, इसी के उपलक्ष्य में जामताड़ा जिलां के नगर, गांव में शोभायात्रा निकाली गई है, आगे उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि पश्चिमी सभ्यता को छोड़कर अपनी सभ्यता, संस्कृति को जानिये और सनातन धर्म को आगे बढ़ाइये।
