जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान हमलावर ने गोली मार दी, जापान के नारा शहर में भाषण के दौरान मारी गोली । घटना के बाद उन्हें एयरएम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है । फिलहाल आबे की हालत गंभीर है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। संदिग्ध हमलावर को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है ।
