निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपराध थाना की पुलिस के द्वारा नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली झिलुवा गांव में साइबर अपराधियों के विरुद्ध करवाई की गई है। बताते चलें कि जामताड़ा एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली झिलुवा गाँव के पिपलाटांड़ पलास झाड़ी में साइबर अपराधियों के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से ठगी का काम कर रहे हैं, जिसके बाद एस पी ने पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतों के नेतृत्व में पु०नि० बिहारी मराण्डी, पु०अ०नि० मनीष कुमार गुप्ता, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए उंक्त गांव के पलास झाड़ी में छापेमारी करवाई जहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आज साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु डी एस पी चंदशेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई हुई है ।
जिसमें चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, क्रमशः मधु मंडल उर्फ राजेश मंडल, रूपेश कुमार मंडल, गोपाल मंडल, सरोज महल शामिल है। इनलोगों के पास से 17 फर्जी मोबाईल, 18 सिम, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद हुआ है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 24/25, दिनांक 25.03.2025, धारा 111(2)()/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.5 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का कार्य क्षेत्र मूलतः पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, झारखण्ड है। वहीं (1) प्राथमिकी अनियुक्त गोपाल मंडल साईबर अपराध थाना संख्या 66/21 दिनांक 06.11.2021, घारा 414/419/420/467/468/471/120(B) मा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एल्ट में आरोप पत्रित है। (2) प्राथमिकी अभियुक्त सरोज मंडल साईबर अपराध थाना कांड संख्या 08/24 दिनांक 17.02.2024, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।
