निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । आजादी का अमृत महोत्सव पर आसनसोल रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली गई। आरपीएफ द्वारा निकाली गई रैली आसनसोल से होते हुए जामताड़ा पहुंचा जहां पूरे शहर का भ्रमण करते हुए रैली में शामिल लोग मधुपुर गए।आरपीएफ द्वारा निकाली गई रैली बिहार के पश्चिमी चंपारण तक जाएगी जहां कई मंडलों से आए आरपीएफ की रैली समाहित होकर नई दिल्ली में होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेगी।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि आजादी के 75 वे वर्ष के मौके पर देश भर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रैली का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।देश की आजादी के लिए देश के वीरों को याद करने और आजादी की कीमत को समझने और समझाने के लिए ये रैली निकाली गई है।
