झरिया । गुरुवार को झरिया थाना क्षेत्र राज ग्राउंड के समीप स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप से अज्ञात बाइकसवार अपराधियों ने कार से बैग चुराया और लेकर फरार हो गए । मामले को लेकर बताया जाता है कि झरिया के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश प्रसाद के बड़े पुत्र डॉक्टर नितेश प्रसाद ने अपनी कार को घर के बाहर खड़ी की थी, इसी दौरान गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और कार का दरवाजा खोलकर बैग निकाला और फरार हो गए, जिसमे डॉ. नितेश कुमार के कई जरूरी दस्तावेज थे । वही सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । मामले को लेकर झरिया थाना पुलिस को जानकारी दे दी गई है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिसकी मदद से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
