झरिया । गुरुवार को मां भीमेश्वरी देवी सेवक परिवार वाली कमेटी सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन झरिया के धर्मशाला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला पुराना भवन में किया । इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भीमेश्वरी देवी, बेरी वाली का पंचम वार्षिक उत्सव 5 एवं 6 मार्च 2025 को मंगल पाठ रचयिता श्रीमती उषा गुप्ता, विशाखापट्टनम के सान्निध्य में श्री अग्रवाल धर्मशाला (नया भवन), झरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मौके पर देवेंद्र खरकिया, रमेश जी टिंटोलिया, अरुण रिटोलिया, कैलाश अग्रवाल, विजय सिंघानिया, अर्जुन तायल, साजू अग्रवाल, कमल अग्रवाल, नितिन खंडेलवाल, नारायण अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अनिल खरकिया, मनोज अग्रवाल, नवीन कटेसरिया, राजकुमार बंसल, अजय तायल, संजीव कथूरिया, नितिन रिटोलिया, अजय मित्तल, कृष्ण अग्रवाल, रतन अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, अनीता देवी, चंचला देवी, रीता अग्रवाल, शोभा बगड़िया, शीला चोखानी, सरिता कटेसरिया, सरिता जालूका आदि लोग मौजूद थे ।
कार्यक्रम इस प्रकार है,,,,,,
बुधवार, दिनांक 5 मार्च 2025 को संध्या 3:00 बजे से मां का मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कोलकाता से पधारे शीतल चांडक एवं अमित शर्मा द्वारा मंगल पाठ का वाचन किया जायेगा।
गुरुवार 6 मार्च 2025 को संध्या 5:00 बजे से माता की ज्योत एवं भजन-कीर्त्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कोलकाता से पधारे पंकज जोशी एवं विवेक अग्रवाल तथा पंकज शर्मा अपनी सुमधुर आवाज से माता का गुणगाण करेंगे।
कीर्त्तन उपरान्त रात्रि 8:00 बजे से भण्डारा प्रसाद का आयोजन है ।
