निशिकान्त मिस्त्री


पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशीयों की रिकॉउंटिंग की माँग पर न्यायालय में हुई सुनवाई फिर मुकर्रर हुई तारीख, प्रत्याशी हाई कोर्ट जाने की है तैयारी में

जामताड़ा । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद जामताड़ा प्रखंड के सहरपुरा और नाला प्रखंड के जामदेही पंचायत के अलावे अन्य पंचायत के जो प्रत्याशी वार्ड सदस्य और मुखिया पद पर उपविजेता हुवे हैं। सभी प्रत्याशी रिकॉउंटिंग के लिए अनुमंडल न्यायालय का शरण में पहुंचे हैं। वहीं अनुमंडल न्यायालय ने विजेता घोषित हुवे प्रत्याशीयों को नोटिस देकर आज न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन विजेता रहे एक भी प्रत्याशी न्यायालय में उपस्थित नही हुवे हैं। जिसके बाद अनुमंडल न्यायालय ने इस सुनवाई को लेकर फिर से 13 तारीख मुकर्रर किया है।

सहरपुरा पंचायत के उपविजेता रही राजकुमारी मरांडी के प्रतिनिधि माने मुर्मू ने बताया की पंचायत चुनाव में राजकुमारी मरांडी सहरपुरा पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ी थी लेकिन गलत मतगणना के कारण चुनाव हारी हैं। हमलोगों ने उसी समय सी ओ जामताड़ा से रिकॉउंटिंग के लिए आवेदन दिए लेकिन हमलोगों की शिकायत को दरकिनार कर दिया गया। जिसके बाद हमलोगों ने न्यायालय के शरण में आये हैं। रिकॉउंटिंग होने पर हमारे प्रत्याशी की जीत निश्चित है। न्यायालय यदि अगले तारीख को रिकॉउंटिंग के आदेश नही देते हैं तो हमलोग राँची हाई कोर्ट जायेंगे।

वहीं जामताड़ा कोर्ट के वरिये अधिवक्ता बी एन मांजी ने बताया की विभिन्न प्रत्याशीयों का माँग था कि पंचायत चुनाव में मतगणना में जहाँ गड़बड़ी हुई है और जो भी प्रत्याशी ने रिकॉउंटिंग की माँग की इसके लिए अनुमंडल न्यायालय में रिट याचिका दाखिल किया गया है। जिसमें संजय पांडे के न्यायालय ने जो विजेता घोषित हुवे हैं उन्हें पुनः सूचित किया गया है। अगले तारीख में जो नही आयेंगे उस स्थान पर रिकॉउंटिंग केआ आदेश दिया जाएगा। अधिवक्ता ने कहा की जो भी प्रत्याशी न्यायालय के शरण में आये हैं वो लोग बहुत ही काम वोट से चुनाव हारे हैं रिकॉउंटिंग होने से इन लोगों की जीत निश्चित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *