भगतडीह । बोरागढ़ ओपी क्षेत्र भालगोरा स्थित बंद कांटा घर के समीप रविवार की शाम सीआईएसएफ और पुलिस ने अवैध लोहा लदा एक पीक अप वैन पकड़ा है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भालगोरा न्यू पीट से शनिवार की देर रात चोरों ने कांटा घर के समीप लोहा जमा किया था।इसके बाद रविवार की देर शाम उस लोहे को झरिया एक अवैध लोहा गोदाम मे खपाने के लिए लोड किया जा रहा था।तभी भालगोरा न्यू पीट के कुछ कर्मियों ने इसकी सूचना बोरागढ़ पुलिस और कुस्तौर सीआईएसएफ को दी। इसके बाद छापेमारी कर लोहा लदा वाहन को जब्त कर लिया।
इस संबंध मे सीआईएसएफ ने बोरागढ़ मे लिखित शिकायत की है।वहीं बोरागढ़ ओपी मे अवैध लोहा लदे वाहन को छुड़ाने के लिए पैरवीकारों की भीड़ जमी रही।पर बात नहीं बनी।