अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह मेन कॉलोनी यूको बैंक समीप बीसीसीएल क्वाटर निवासी 73 वर्षीय नागेंद्र सिंह को पड़ोसी को अपने कुत्ता को बांधने को लेकर पड़ोसी सौरभ सिंह ने घर मे घुस नागेंद्र सिंह व उनके पुत्र को फाइबर से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे आनन फानन में चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ गंभीर स्थिति देखते हुए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां नागेंद्र सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि विकास सिंह को हल्की चोट आई है। घटना के सम्बंध में नागेंद्र सिंह के पुत्र विकास सिंह ने बताया कि पड़ोस के 30 वर्षीय सौरभ सिंह उर्फ चीकू सिंह अपने घर में दो कुत्ता रखा है । जो आने जाने वाले लोगो पर हमला कर देता है। वही गुरुवार की शाम करीब 5 बजे मेरी 5 वर्षीया पुत्री ट्यूशन से 5 बजे घर मेरे पिता नागेंद्र सिंह के साथ घर आ रही थी तभी उनका दोनों कुत्ता पुत्री को घेर लिया और पुत्री बुरी तरह डर गई और मेरे पिता ने किसी तरह पुत्री को कुत्तों से बचाया। जहाँ सौरभ अक्सर अपने कुत्तों की जिम्मेदारी पड़ोस के बिनोद सिंह को देकर जाता है।जहाँ मेरे पिता ने विनोद सिंह को बोला सौरभ को बोलो कि कुत्ता को बांधकर रखे। जिसके बाद करीब 7 बजे सौरभ मेरे घर पहुँच मेरे पिता व मुझे गाली गलौज करते हुए फाइबर से हमला कर दिया। जिससे मेरे पिता बुरी तरह घायल हो गए। कहा कि पास के यूको बैंक में आने वाले लोगो व राहगीरों पर अक्सर उनके कुत्तों द्वारा हमला कर दिया जाता है। जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में है। वही विकास सिंह ने घटना की जानकारी सुदामडीह थाने को दे दी है। वही खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के लोगों से संपर्क नहीं हो सका जिस कारण उनका पक्ष नहीं दिया जा सका है ।
