अभिषेक मिश्रा
चासनाला माँ सरस्वती पूजा मनाने को लेकर सुदामडीह थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की एक बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता अवर निरीक्षक मो: अफरोज ने किया। संचालन भाजपा नेता अभिषेक पांडेय ने की।
बैठक में सरस्वती पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में किसी प्रकार की अफवाह पर अंकुश लगाने एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने, सरस्वती पूजा के दौरान 10बजे रात्रि के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वही सरस्वती पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन निर्धारित रास्ते से जाने आने एवं डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
डॉ बिरेन्द्र कुमार,अभिषेक पांडेय,पूनम देवी,विशाल श्रीवास्तव,बी के साहू, रामनाथ सिंह, बिरेन्द्र रवानी,गौतम रवानी,गौरी शंकर रवानी,आर के प्रसाद, नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
