झरिया । घनुडीह ओपी क्षेत्र के पांडे बेड़ा जोड़ियां के समीप गुरुवार को सीआईएसएफ और कोयला चोरों में भिड़ंत हो गई। कोयला चोरों द्वारा पत्थरबाजी की जाने लगी। बचाव में सीआईएसएफ के जवानों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की हवाई फायरिंग होते ही भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी में सीआईएसएफ की महिला जवान प्रीति कुमारी को चोट लगी है। इसके बाद तनाव बढ़ गया भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी जुट गए। सीआईएसएफ के कमांडेंट तपन पोद्दार और डिप्टी कमांडेंट विवेकानंद चौधरी भी पहुंच गएl स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। एक तरफ पांडे बेड़ा जोड़ियां के समीप सीआईएसएफ के लोग मोर्चा संभाले हुए थे तो बालू गद्दा के समीप भारी संख्या में कोयला चोरी में शामिल महिला पुरुष भी खड़े थे। इधर सीआईएसएफ के अधिकारी का कहना है कि पथरबाजी करने वालों का वीडियो बनाया गया है।चिन्हित करके मामला दर्ज कराया जाएगा।
घटना के संबंध में सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेकानंद चौधरी ने कहा कि पांडे बड़ा जोड़ियां के समीप गश्ती दल जा रहा था लेकिन लिलोरी पथरा के समीप कोयला चोरों द्वारा पत्थर लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। जब जवान पत्थर को हटाने लगे तो बालू गद्दा के ग्रामीण वहां पहुंच गए और जवानों का विरोध करने लगे। बाद में किसी तरह समझा कर उन लोगों को वहां से हटाया गया। कुछ देर बाद करीब सौ से अधिक की संख्या में कोयला चोरी में शामिल महिला पुरुष वहां पहुंच गए और ड्यूटी में तैनात जवानों पर पत्थरबाजी करने लगे।पथरबाजी के दौरान महिला कांस्टेबल प्रीति कुमारी को पैर में चोट लगी है। जब पत्थरों की बारिश होने लगी तो आत्मरक्षा के लिए जवानो द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। इसके बाद भगदड़ मच गई और कोयला चोर भाग खड़े हुए।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आउटसोर्सिंग परियोजना से कोयला चोरी करनेके लिए बस्ती के लोग आते है जवानों द्वारा रोका जाता है तो इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने देंगे।
मौके पर पहुंचे जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार से कमांडेंट तपन पोद्दार एवं डिप्टी कमांडेंट विवेकानंद चौधरी ने कहा कि पत्थरबाजी में जो भी शामिल है उनके खिलाफ घनु डीह ओपी में लिखित शिकायत की जाएगी। उन्हें किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *