निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज दिनांक 24 जनवरी को गांधी मैदान जामताड़ा में विगत 18 जनवरी 2025 से गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के मद्देनजर चल रहे पैरेड पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। पैरेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब द्वारा किया गया। उपायुक्त द्वारा झंडोतोलन का पूर्वाभ्यास किया गया।
इससे पूर्व उपायुक्त द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवासीय कार्यालय, वीर कुंवर सिंह प्रतिमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा के उपरांत सिदो कान्हो प्रतिमा पर माल्यार्पण का पूर्वाभ्यास करते हुए गांधी मैदान पहुंचे एवं शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर सलामी मंच पर पहुंचे एवं पैरेड की सलामी ली। तत्पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक परेड निरीक्षण वाहन में सवार होकर पैरेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उपायुक्त ने झंडोतोलन का पूर्वाभ्यास किया।
उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस 2025 के आयोजन को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने पदाधिकारियों, परेड में शामिल सभी प्लाटून, बैंड पार्टी, विद्यालय के बच्चों समेत अन्य सभी को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी जिलेवासियों से गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाने हेतु अपील किया। मौके पर उन्होंने प्लाटूनों को बेहतर प्रदर्शन के लिए निर्देश दिया साथ ही गांधी मैदान की साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल, एम्बुलेंस, अग्निशामक वाहन, आगन्तुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था, वीआईपी प्रोटोकॉल का अनुपालन सहित अन्य सभी बिंदुओं पर ससमय कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वही पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने प्लाटूनों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जरूरी टिप्स देते हुए प्लाटून कमांडर एवं सार्जेंट मेजर को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। कहा कि जिन बिंदुओं पर कमी है उसका रिहर्सल करें और गणतंत्र दिवस के दिन बेहतर प्रदर्शन करें।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस 2025 के शुभ अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल, गांधी मैदान, जामताड़ा में माननीय मंत्री, झारखण्ड सरकार, डॉ इरफान अंसारी के द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *