झरिया । कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में पिछले दिन छात्राओं के शर्ट उतारने के प्रकरण में बुधवार को झाररखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक टीम ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच किया । इस दौरान झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रुचि कुजूर,विकाश डोड राजका,वीरेंद्र अनिकचंदर, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, झरिया सीओ मनोज सिंह, डीएसडव्लूओ अनीता कुजूर तथा पासवा की जिला अध्यक्ष मो जिन्ना ,सुनील कुमार,अनामिका सिंह,प्रमोद कुमार,थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने स्कूल में लगभग दो घंटे तक जांच करने के बाद टीम लीडर रुचि कुजूर ने कहा कि हमारी टीम ने छात्राओं तथा अभिभावकों से इस मामले को लेकर बात की है।
मामले से जुड़ी साक्ष्य लेकर जा रहे है। स्कूल प्रबन्धक से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। जिला प्रशासन द्वारा पहले जो जांच किया है, उसकी रिपोर्ट की जानकारी नही है। हमारी आयोग अपने तरीके से जांच करेगी। सभी पहलू के जांच के बाद ही हमारी आयोग इस मामले पर निर्णय लेगी। वही पासवा की टीम ने बताया कि किसी भी संस्थान में अनुशासन जरूरी होता है। टीम को अभी तक पीड़ित कुछ छात्राओं और उसके अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन से बात किया गया है।जांच में अभी तक कुछ भी विवादित प्रमाण नहीं मिला है। बच्चों के हित में अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन को सहयोग करने की जरूरत है।
