निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के निर्देश पर स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब दुलाडीह के सदस्यों द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद का जयंती मनाया गया। वही यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा विवेकानंद के चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावे सभी सदस्यों द्वारा दुलाडीह स्थित आंगनबाड़ी के आस पास स्वच्छता अभियान चला कर गंदगी को साफ किया गया।मौके पर स्वामी विवेकानंद युथ क्लब के सदस्य राकेश मिर्धा ने बताया कि आज नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के निर्देश पर हमारे क्लब के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान चला कर गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और कार्य एक संदेश देने का भी कार्य किया गया क्योंकि स्वच्छता से ही हम सब स्वस्थ एवं सुखी रह सकते हैं।
और में सभी ग्रामीण से अनुरोध करूंगा कि अपने घर के आसपास के स्थान को स्वच्छ एवं साफ रखें ताकि उन्हें शुद्ध वातावरण मिल सके। मौके पर राकेश मिर्धा, रोहित तूरी, नित्य मिर्धा, विकास मिर्धा, मिथुन महतो, गौतम मिर्धा,किशोर मिर्धा,लालकृष्ण मिर्धा,सिंटू महतो,विष्णु कुमार,बिट्टू महतो सहित अन्य उपस्थित थे।