धनबाद । बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में बुधवार की सुबह नाली के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद युवक के परिजन ने हत्या करने का आरोप लगाया है।

वही मृत युवक के परिजन उग्र होकर बैंक मोड़ थाना के समीप टायर जलाकर आगजनी करने लगे। जिसके बाद बैंक मोड़ पुलिस ने काफी समझाने के प्रयास किया। परंतु मृत युवक के परिजन उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद बैंक मोड़ पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर के समीप बुधवार की सुबह शव बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में युवक को ले जाने के बाद बैंक मोड़ थाना के बाहर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते भीड़ ने रौद्र रूप लेते हुए आगजनी शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया।

बताते चले कि मृत युवक का नाम रवि कुमार है। युवक रवि कुमार का 1 बच्चा है। वही परिजन ने यह भी बताया कि युवक रवि कुमार की पत्नी गर्भवती है। जबकि हत्या करने का आरोप आकाश नाम के युवक पर लगा है। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए जाने के बाद आकाश के परिजन बैंक मोड़ थाना पहुँचे और हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार आकाश कुमार मनईटॉड के समीप का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए युवक को बैंक मोड़ थाने से लेकर सुरक्षित स्थान पर लेकर चली गई है।

परिजन ने बताया कि युवक रवि कुमार देर रात घर से निकला था। जिसके बाद बुधवार की सुबह नाली के समीप युवक का शव बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *