निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिला के विन्दापाथर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया गया । जहाँ उनके जीवन में किये गयो कार्यों का प्रदर्शनी लगाया गया एवं बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता भी कराया गया। इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुमित सरण एवं पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिले के महामंत्री मितेश शाह ने किया। मुख्य अथिति गुड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि ऐसे महान नेतृत्व के बारे में चर्चा करने के लिए जिनको हम लोग बातों में और शब्दों से जोड़ कर नहीं रख सकते। हमारे प्रेरणास्त्रोत अटल बिहारी वाजपेई जी जब पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने तो अमेरिका के राष्ट्रपति के विरोध में अमेरिका को आंखों में आंख डालकर हमारे देश के पोखरण में परमाणु का परीक्षण करके पूरी दुनिया को भारत का ताकत का एहसास कराया।

परमाणु परीक्षण के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ा और कुछ समय बाद अटल जी के शासनकाल में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध लड़ा गया और भारतीय सेना नें कारगिल युद्ध जीतकर कारगिल पर कब्ज़ा किया। जिस झारखंड की तरक्की की बात आज हम कर रहे हैं जिस झारखंड की पहचान की अस्मिता की लड़ाई की बात हम लोग कर रहे हैं अटल बिहारी वाजपेई जी के ही शासनकाल में झारखंड राज्य का निर्माण विहार से अलग होकर हुआ। झारखंड अटल बिहारी वाजपेई जी का ही देन है किसी दूसरे पार्टी दूसरे दल इसके बारे में कभी चिंतन नहीं किया था और आगे भी झारखंड का भाग्य को यदि कोई सवार सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है और भारतीय जनता पार्टी छोड़कर दूसरे दल इसके बारे में बोल जरूर सकते हैं लेकिन कभी कुछ कर नहीं पाएंगे। वहीं भाजपा नेता माधव महतो नें कहा कि अटल बिहारी वाजपेई केवल भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं थे वे 40 वर्षो तक ऊपरी सदन और निचला सदन यानी लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों का प्रतिनिधित्व भी किया।

लखनऊ उनका लोकसभा चुनाव क्षेत्र हुआ करता था उनके बातों में इतना स्नेह था इतना प्यार था कि लोग उन्हें दूसरे लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लखनऊ उनको मात्र सुनने के लिए पहुंच जाते थे। वे अनेक प्रेरणादायक कविताएं भी लिखें जिनको आज भी भारत के युवा गुनगुनाते रहते है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित शरण नें कहा कि आज हम सब भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि वे भारतीय राजनीति के युगपुरुष थें, एक तेजस्वी वक्ता के साथ साथ विख्यात कवि भी थें यही कारण है कि भारत के युवा उनको अपने प्रेरणास्रोत मानते हैं। जिला अध्यक्ष अटल जी को याद करते हुए उनका सबसे बड़ा योजना सड़क योजना स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले हमें याद है जब हम सड़क देखा करते थे तो गाड़ी सिर्फ एक साइड से ही जाया करती थी लेकिन हम अब देखते हैं कि एक ही सड़क पर आप जाते भी है और दूसरे तरफ से आप आते भी भी है, उन्होंने गांव की सड़कों का पूरा जाल बिछाया सीमेंट वाला सड़क को परिवर्तित कर पिच वाला सड़क का निर्माण करवाया। मौक़े पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक अभय सिंह, सह संयोजक सुजाता सिंह, भाजपा नेता सुनील हांसदा, ज़िला सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत, ज़िला उपाध्यक्ष राम सिंह यादव, विष्णु मंडल, विन्दपत्थर मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, कृष्णा महतो, मोहित भोक्ता, सुनील सिंह सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *