सिंदरी । शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक सिंदरी शाखा ने बैंक दिवस के शुभ अवसर पर अपने शाखा में वरिष्ठ नागरिकों को उन्हें बैंक से लंबे समय से जुड़े रहने के कारण अंग वस्त्र एसबीआई गोल्डन जुबली लोगो के साथ पांच वरिष्ठ नागरिकों जिसमें गुर चरण सिंह आरएमके फोर , गुरु चरण सिंह एल टाईप , उमाकांत सिंह, एन बी शर्मा , वकील राय को सम्मानित किया तथा लंबे भविष्य एवं स्वास्थ्य भविष्य की कामना कीl इसके साथ ही उन्हें वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित एवं बैंक के अन्य उत्पादों की जानकारी प्रदान की गईl
मौके पर अधिकारी शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, सेवा प्रबंधक शैलेश कुमार, उप प्रबंधक मदन कुमार चौधरी एवं कर्मचारी चंद्रभूषण ,राजेश कुमार ,राज कुमार ,देवेंद्र पांडे ,विशाल कुमार ,विनोद लाल बेगी, शिवम राय मौके पर उपस्थित थेंl