झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जोड़ापोखर एक नंबर रेलवे फाटक के पास आद्रा भागा सवारी गाड़ी के चपेट में आकर 65 वर्षीय राज किशोर प्रसाद की शनिवार को मौत पोल संख्या 3 22 / जेबी 14 एवं 322 / जेबी 14 के बीच हो गई है घटना की खबर मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग रेलवे ट्रैक पर आकर अज्ञात वयक्ति की पहचान करने में लगे हैं घटना के बाद जोड़ापोखर और जीआरपी पुलिस पहुची है मगर दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई पुलिस शव को नही उठाया है स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब तीन 15 बजे भागा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद वह व्यक्ति रेलवे फाटक के पास खड़ा हो ट्रेन का इंतजार कर रहा है फाटक के पास कर्मी उसे हटने के लिए भी बोल रहा था ज्यो ही भागा आद्रा सवारी गाड़ी पहुची तो वृद्ध ने ट्रेन के सामने आगया है उसकी पहचान आजद नगर राज किशोर के रूप में हुई है राज किशोर वृद्ध का शव को करीब दो घण्टे तक नही उठाया गया था वही आद्रा भागा सवारी गाड़ी क़रीब 30 मिनट खड़ी रही ट्रेन के ड्राइवर ने भागा जीआरपी को दिया घटना सूचना वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है शव का सिर गभीर चोट लगी जिस कारण मौत हो गई हालांकि करीब दो घंटे बाद शव का शिनाख्त मृतक के पुत्र मुकेश प्रसाद ने किया