निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 16 दिसंबर को जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय में महाविद्यालय शासी निकाय की बैठक मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, झारखण्ड सह अध्यक्ष, डॉ० इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें अध्यक्ष के अलावा सचिव सह उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो० कौशल एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक में 2 प्रस्तावों पर समिति के द्वारा विमर्श किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से दिनांक 02.12.2024 के शासी निकाय के बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई। इसके अलावा महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो० दिलीप कुमार खाँ को सर्वसम्मति से बर्सर के पद पर नियुक्त करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक के क्रम में माननीय मंत्री के द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। अनुदान राशि, छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने महाविद्यालय में नामांकित छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों कि शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं, छात्रवृति आदि की समीक्षा कर समुचित कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिया गया।