निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। दोनों मोटरसाइकिल चोर आपस में साला बहनोई का रिश्ता है। गिरफ्तार किए गए चोर का नाम सोनू भंडारी, नावाडीह गांव तथा मिथुन भंडारी सारा गांव का निवासी है। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि जानकारी के अनुसार मिहिजाम भारत माता मंडप के एक कार्यक्रम से एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस नं0- JH21M 7440 को इन दोनों चोर के द्वारा हांथ साफ किया था। जिसकी शिकायत मिलते ही मिहिजाम के थाना प्रभारी ने सूबेदार सिंह यादव को लेकर दोनों बाइकर्स चोर को पकड़ने में कामयाब हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर वैसे स्थान को निशाना बना रहा है। जहां पर शादी समारोह या किसी अन्य तरह के कार्यक्रम का आयोजन स्थल होता है।
पुलिस के अनुसार मिथुन भंडारी का पुराना आपराधिक इतिहास है। जो की देवघर जिले के कोरों थाना में चोरी का एक मामला दर्ज है। वही पुलिस ने मिहिजाम थाना में कांड संख्या 83/2024, धारा-303(2) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों मोटरसाइकिल चोर को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।