निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर साइबर थाना पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में छः साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। बताते चलें कि जामताड़ा एस पी एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद एस पी ने साइबर अपराध थाना की पुलिस टीम घठित पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०नि०, जयन्त तिर्की, पु०अ०नि० प्रकाश सेठ, पु०अ०नि० प्रशांत कुमार, पु०अ०नि० बिनोद सिंह साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए
करमाटॉड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया, मोहनपुर, रंगामाटी में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
आज साइबर अपराध थाना में एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटॉड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया, मोहनपुर, रंगामाटी में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई जिसमें (1) सुरज मंडल, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व० मानिक मंडल, ग्राम कालाझरिया
(2) परशुराम मंडल, उम्र 26 वर्ष, पिता रंजीत मंडल, ग्राम शेखपुरा (3) लालु यादव, उम्र 20 वर्ष, पिता सुरेश महतो, ग्राम मोहनपुर (4) रोबिन मंडल, उम्र 24 वर्ष, पिता गोकुल मंडल, ग्राम बगरूडीह (5) विकास मंडल, उम्र 28 वर्ष, पिता शनीचर मंडल (6) दीपेश मंडल, उम्र 34 वर्ष, पिता फुलेश्वर मंडल दोनों ग्राम नवाडीह-दुर्गापुर सभी थाना करमाटौंड़ जिला जामताड़ा को फर्जी 18 मोबाईल, 16 मोबाईल सिमकार्ड, एक ए०टी०एम० कार्ड, 4 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड , 2 वोटर कार्ड, एक
Rural Kiosk Banking Card, एक मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 72/24 दिनांक 28.11.2024 धारा 111(2) (ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2) /336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। अपराध शैली (1) बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साईबर ठगी करना।
(2) फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके सोलह अंक का ATM No., CVV No., एवं OTP No. प्राप्त कर विभिन्न E WALLET एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में TRANSFER करते हैं तथा साईबर अपराध कर ठगी करना।
आपराधिक इतिहास : कि प्राथमिकी अभियुक्त सुरज मंडल पूर्व (1) यह में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं० 33/24, दिनांक 20.05.2024, धारा 413/414/419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।
(2) यह कि प्राथमिकी अभियुक्त लालु यादव पूर्व में (1) जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं0 70/21, दिनांक 25.11.2021, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट (2) जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं० 22/24, दिनांक 29.03.2024, धारा 414/419/420/ 467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।
कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश है।