रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखण्ड के बाबू पोखर स्थित शिव मंदिर परिसर में अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के तत्वाधान में मगध सम्राट महाराज जरा संघ की जयंती मंगलवार को मनाया गया था। जिसके बाद गुरुवार को हवन, आरती और महाभोग प्रसाद वितरण के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया। क्षेत्र के कुटूम सुकरी, परासी, धरमू, छावनी, जलौंध, देवकुली, खैरा, काला, बरका, नवाडीह समेत विभिन्न गावों से आए चंद्रवंशी समाज के लोगो ने सामाजिक सरोकार में अपनी महती भूमिका निभाने की बात कही। मौजूद सभी लोगो ने शिक्षित समाज बनाने, समाज को एकजुट करने, तबके वर्ग के लोगों का उत्थान करने के साथ ही सामाजिक समरसता को जागृत करने का संकल्प लिया। इस दौरान जुलूस का आयोजन किया गया। पूजा कमेटी के नेतृत्व में जुलूस शिव मंदिर से निकलकर लोहरटोली होते हुए कलपू पोखर तक पहुंचा। जहां महाराज जरासंध की प्रतिमा विसर्जित की गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार उमेश प्रताप, पूर्व मुखिया निर्मल कुमार, अनूप भाई वर्मा, संतोष प्रसाद, अभिषेक कुमार, प्रकाश राम चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, अरुण खुशबू, उमेश रवानी, शिक्षक प्रमोद कुमार, शंकर कपरदार, अवधेश चंद्रवंशी, अरुण चंद्रवंशी, बलराम, टिंकू, प्रिंस चंद्रा, दीपक चंद्रवंशी, सुनील कपरदार, सोनू कुमार, दुर्गेश चंद्रवंशी, शनि, पिंटू चंद्रवंशी, अजय राम, चुन्नू राम, रवि कुमार, छोटू कुमार, अजय राम, अमित, अमरदीप कुमार, अजय राम, मनोज कपरदार, राम कुमार चंद्रवंशी, राज कुमार, प्रेम प्रकाश, आलोक कुमार चंद्रवंशी, मुकेश कुमार सूरज सिंह चंद्रवंशी,कामेश्वर राम, विजय राम, सुरेन्द्र राम,तपेश्वर राम समेत चंद्रवंशी समाज के कई महिला पुरुष शामिल थे।
इचाक पी 1 जरासंध जयंती के अवसर पर जुलूस में शामिल चंद्रवंशी लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *