झरिया । रविवार को झरिया विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में I.N.D.I.A. गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी झरिया की लोकप्रिय विधायक आदरणीय पूर्णिमा सिंह की जीत सुनिश्चित करने हेतु एक आवश्यक बैठक फुलारी बाग झरिया में रखी गई । इस बैठक में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज जी, कोडिनेटर अभिनव तिवारी जी, तबरेज खान । बैठक को संबोधित करते हुए अभिजीत राज जी ने कहा की झरिया में विकास बनाम विनाश की लड़ाई है। जिस प्रकार झरिया को कबाड़ कर एक बड़े ठेकेदार बर्बाद कर रहे हैं और उनके पीछे अगर कोई मजबूती से खड़ा है तो वह है भाजपा की प्रत्याशी एक तरफ आउटसोर्सिंग में पार्टनर है और दूसरी तरफ झरिया बचाने की बात करते हैं जब से झरिया के विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह बनी है आज तक ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई जिसमें दुर्घटना से मृत्य परिजनों के आश्रितों को 20 लाख मुआवजा नहीं मिला हो नहीं तो पहले यह मामला एक लाख में रखा दफा हो जाता था जब से पूर्णिया नीरज सिंह विधायक बनी है तब से किसी भी परिवार को जबरन विस्थापित नहीं किया गया। आम जनमानस,मजदूरों की,शोषितों की,महिलाओं की,युवाओं की,छात्र और छात्राओं की हक और लड़ाई की आवाज बनकर उभरी है तो झरिया की लोकप्रिय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ऐसे में अगर हम भाजपा के प्रत्याशी को वोट करते हैं तो हम अपने लिए दुर्भाग्य चुनेगे और अगर पूर्णिमा नीरज सिंह जी को वोट करते हैं तो हमारा भाग्य और भविष्य दोनों उज्जवल होगा ।
अधिकार कर पूर्णिमा नीरज सिंह को विजई बनाने की अपील की इस बैठक के उपरांत दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली जिसे अभिजीत राज जी ने माला पहनकर स्वागत किया । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश यूथ अध्यक्ष अभिजीत राज झरिया विधानसभा प्रभारी तबरेज खान झरिया विधानसभा प्रभारी अभिनव तिवारी संगम सरिया विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रवि सिंह राजीव पांडे मनोज सिंह कृष्णा पटेल कमल खानआयुष यादव सूरज सिंह गणेश कुमार दीपक केसरी प्रिंस विश्वकर्मा अमन कुमार पासवान राजा अली हैदर अली बिट्टू हाशमी राजन कुमार रवि शंकर निषाद बबलू रजक दर्जनों युवा साथी मौजूद थे ।