झरिया । जोड़ाफाटक रोड स्थित राज क्लिनिक मे एक बच्चे को जन्म देने के बाद 24 वर्षीय राखी देवी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।जहां चिकित्सकों ने उसे शनिवार की देर रात आननफानन मे अशर्फी अस्पताल रेफर कर दिया।अशर्फी अस्पताल के चिकित्सकों ने राखी को गंभीर बताते हुए वेंटिलेटर पर रखा।जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।मौत के बाद स्वजनों ने शव को राज क्लिनिक लाकर चिकित्सक पर इलाज मे लापरवाही व गलत तरीकें से आपरेशन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।सूचना पाकर बैंक मोड़ और धनसार पुलिस पहुंच मामले को शांत कराया। अस्पताल मे ढाई घंटे से चल रहे हंगामा को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।हालांकि मृतक के स्वजन ने थाना मे शिकायत नहीं की है।पुलिस के समझाने के बाद स्वजन शव लेकर वापस चले गए। वहीं दूसरी ओर जन्मे बच्ची को धनबाद स्थित एक दूसरे अस्पताल मे भर्ती है।मृतक राखी के पति रोहित ने बताया कि उसकी शादी दस माह पूर्व हुई.थी।जब से उसकी पत्नी गर्भवती हुई थी।उसी समय से चिकित्सक सीमा साहू के देख रेख मे इलाज चल रहा था।उसे डिलिवरी के के लिए 30 अक्टूबर को इस अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक ने राखी का सीजर कर बच्चे को निकाला।सीजर के दूसरे दिन से ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।तबीयत बिगड़ने के बाद भी दो दिन तक चिकित्सक ने इलाज मे लापरवाही करते रहे।जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई।शनिवार की रात करीब एक बजे चिकित्सकों ने गंभीर बताते हुए उसे रेफर कर दिया।मृतक के पति रोहित विकास नगर धनबाद का रहने वाला बताया जाता है।विकास नगर मे ही उसका मोटर पार्ट्स की दुकान है।
महिला की ईलाज मे कोई लापरवाही नहीं बरती गई थी।महिला का अधिक रक्त स्राव होने से तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी।जहां उसे रेफर कर दिया गया।जहां दूसरे अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संजय कुमार ,चिकित्सक, राज क्लिनिक ।