अजय कुमार जीतू
कतरास । अंतरराष्ट्रीय पावर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिये चयनित धनबाद के बेकारबांध की महिला खिलाड़ी माधवी बिलोचन को झामुमो के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने अपने आवासीय कार्यालय में चयनित खिलाड़ी को बुके देकर व सवा लाख रुपये का चेक प्रदान कर सम्मनित किया।श्री टुडू ने कहा कि ये गर्व की बात है अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होकर झारखंड धनबाद का नाम रौशन किया है। माधवी ने बताया कि 15 जुलाई से 21 जुलाई तक मालदीव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि भारत से मात्र 3 खिलाड़ी का चयन हुआ है जिसमे झारखंड धनबाद की खिलाड़ी माधवी का चयन होना धनबाद के लिये गर्व की बात है।मौके पर पार्टी1 के लोग व समर्थक मौजूद थे।