निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज दिनांक 01 नवम्बर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय द्वारा विधान आम निर्वाचन 2024 को लेकर नाम वापसी के उपरांत जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता कर निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने प्रेस को संबोधित करते हुए जिले के 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन, 30 अक्टूबर को नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा एवं आज 01 नवंबर को नाम वापसी संबंधित जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि 08 नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 20 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। संवीक्षा के उपरांत सभी अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए एवं आज 03 अभ्यर्थियों क्रमशः 1. बिरेंद्र मंडल, निर्दलीय, 2. राम रंजन पंडित, हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी, डेमोक्रेटिक एवं 3. सत्यानंद झा, निर्दलीय के द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार 08 नाला विधानसभा अंतर्गत अंतिम रूप से कुल नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 17 है, जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रकिया की जा रही है।


इसके अलावा उन्होंने बताया कि 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाया, जिसमें संवीक्षा के दौरान त्रुटि पाए जाने पर 02 अभ्यर्थी 1. जीवलाल मरांडी एवं 2. अताऊल अंसारी के नामांकन को रद्द किया गया एवं 16 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गए। आज कुल 03 अभ्यर्थी क्रमशः 1. इरफान अंसारी, आपकी विकास पार्टी, 2. आनंद लाल मरांडी, निर्दलीय एवं 3. जफर इकबाल, निर्दलीय के द्वारा नामांकन वापस लिया गया। इस प्रकार 09 जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अंतिम रूप से कुल नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 13 है।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न होंगे, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण किया जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने मीडिया को चुनाव कार्य से संबंधित जब्ती, आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्रदान किया।
आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित जमाले रजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला आकांक्षा कुमारी सहित विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *