बटेश्वर मेहता ने मतदाताओं से ऑटो रिक्शा छाप पर वोट डालने का अपील किया
जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखेंगे : बटेश्वर मेहता
रामावतार स्वर्णकार
इचाक/बरकट्ठा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता ने दीपावली के दिन प्रेस वार्ता कर अपने चुनावी घोषणाओं से जनता को रूबरू कराया। उन्होंने जनता से ईवीएम मशीन के क्रमांक 14 नंबर पर स्थित चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा छाप पर बटन दबाकर वोट डालने की अपील की। कहा कि इस बार अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो बरकट्ठा विधानसभा सभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू करेंगे। श्री मेहता के घोषणा पत्र में क्षेत्र से पलायन रोकने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योगों और कंपनियों की स्थापना, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु स्कूल, कॉलेजों का विस्तार, डिग्री कॉलेज की स्थापना वहीं वर्षों से बनकर तैयार तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीआई भवन का उद्घाटन शामिल है।इचाक में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मुहैया कराना तथा उन्हें कृषि के उन्नत तकनीक से जोड़कर किसानों की आय वृद्धि करना साथ ही मंदिरों की नगरी इचाक को पर्यटन से जोड़ना भी घोषणा में शामिल है। ताकि ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के साथ साथ पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिले। नेशनल पार्क इको सेंसिटिव जोन की समस्या से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाना भी श्री मेहता के चुनावी एजेंडे में शामिल है। उन्होंने अपने विकास के एजेंडे में सड़क, नाली, गलियों और आवास योजनाओं को भी शामिल किया। मेहता का दावा है कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के दैनिक जीवन को सुगम बनाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जाएंगी। श्री मेहता ने कहा कि लंबे समय से राजनीति में रहकर क्षेत्र और समाज का सेवा किया हूं। इसलिए आपके एक वोट का हकदार हूं। क्षेत्र में बदलाव और विकास के लिए ऑटो रिक्शा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से अपना आशीर्वाद दें ताकि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे चाचा भतीजा की राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास पर फोकस किया जा सके। मौके पर जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, आजसू नेता प्रदीप मेहता, प्रो. राजेंद्र यादव, जदयू नेता अर्जुन मेहता, ब्रजकिशोर मेहता, ओम प्रकाश मेहता, पूर्व मुखिया जयनारायण मेहता, मनोज कुमार मेहता, रणजीत मेहता, नागेश्वर मेहता, हृदयंशु मेहता, प्रभु गंझु, राजेंद्र गंझु, अशोक मेहता, निर्मल मेहता, राजेंद्र मेहता, अनिल मेहता, प्रो.बसंत मेहता समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।