निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आगामी विधानसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु आज 30 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब के द्वारा संयुक्त रूप से मंडल कारा जामताड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस बल के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।