निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशानुसार जामताड़ा जिला के उत्पाद बल एवं पश्चिमी बर्धमान जिले के उत्पाद बल द्वारा अजय नदी के दोनों ओर संबंधित थाना (नाला एवं बराबनी) बल के सहयोग से संयुक्त रूप से छापामारी की गई, जहां कई अवैध चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और घटनास्थल से जावा महुआ एवं अवैध चुलाई शराब बरामद हुआ। छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर लगातार कारवाई की जा रही है। किसी भी तरह की अवैध शराब व अन्य नशीली चीजों पर पूरी तहर से नजर रखी गई है। वहीं रेलवे स्टेशन चित्तरंजन में आर पी एफ के द्वारा एक अभियुक्त को अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़ा, जिसे जामताड़ा उत्पाद विभाग को सौंपा गया। उक्त अभियुक्त के पास कुल 18 लीटर व्हिस्की बरामद हुआ। अभियुक्त को जिला उत्पाद द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
